खतरों के खिलाड़ी का पहला प्रोमो आया सामने
कलर्स टीवी ने शो का पहला प्रोमो रिलीज कर दिया है। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में शो का प्रोमो पोस्ट करते हुए कलर्स टीवी ने कैप्शन लिखा है- “हॉलीडे डेस्टीनेशन बनेगा खिलाड़ियों का नया नाइटमेयर, क्योंकि जल्द आ रही है डर की कहानियां इन रोमानिया।”
दमदार है शो का प्रोमो
शो के नए प्रोमो में कंटेस्टेंट्स की स्टंट परफॉर्म करते हुए झलकियां दिखाई गई हैं। वहीं, वीडियो में आप देखेंगे कि रोहित शेट्टी हेलीकॉप्टर पर आते नजर आएंगे। शो के प्रोमो में करणवीर मेहरा करंट वाला स्टेंट करते नजर आ रहे हैं। वहीं, सुमोना चक्रवर्ती ऊंचाऊ वाला स्टंट करते देखा जा सकता है। आसिम रियाज, अभिषेक कुमार, शालीन भनोट की भी झलकियां प्रोमो में नजर आई हैं।
शो में नजर आएंगे ये कंटेस्टेंट
खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के कंटेस्टेंट की बात करें तो इस बार शो में बिग बॉस सीजन 16 की निमृत कौर, सीजन 17 के अभिषेक कुमार, सीजन 16 के ही शालीन भनोट, बिग बॉस 13 के आसिम रियाज, टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे, कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ सुमोना चक्रवर्ती, एक्टर करणवीर मेहरा, केदार आशीष, अदिति शर्मा, कृष्णा श्रॉफ नजर आएंगी।