वड़ा पाव गर्ल से कंपेयर पर बोले नीरज
नीरज गोयत ने ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ से निकलने के बाद टेलीरिपोर्ट को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान नीजर को जब वड़ा पाव गर्ल यानी चंद्रिका दीक्षित और अरमान मलिक के साथ कंपेयर किया गया तो उन्होंने इस पर दो टूक जवाब देकर सभी का मुंह बंद कर दिया। नीरज ने कहा मुझे वड़ा पाव गर्ल से या किसी यूट्यूबर से कंपेयर करना गलत है। मैं यहां पर अपनी बॉक्सिंग की वजह से आया हूं। अगर वो लोग इस प्लेटफॉर्म पर आए हैं तो अपनी मेहनत से आए हैं। यहां तक आने के लिए उन्होंने बहुत मेहतन की है।
समाज के लिए गलत मैसेज जाएगा
इसके बाद जब नीरज को अरमान मलिक से कंपेयर किया गया तो उन्होंने कहा, ‘बिग बॉस किसी की पर्सनल लाइफ को दिखा रहा है ये उनकी लाइफ है। अरमान अपनी दो शादियों की वजह से अंदर आया है और ऐसा नहीं की इस जगह पर आकर किसी को किसी को कंपेयर करना चाहिए। उनके साथ मेरा कोई कंपेरिजन है ही नहीं। उनकी दो शादियां हुई हैं मेरी तो अभी तक एक भी नहीं हुई। लेकिन ये है कि समाज के लिए गलत मैसेज जाएगा अगर लोग इसे फॉलो करें तो कि दो शादी करनी चाहिए। इसी बात को अगर एक लड़की करे और वो सोच ले कि मेरे भी दो पति होने चाहिए तो क्या उसे लोग एक्सेप्ट करेंगे।’ नीरज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।