Bigg Boss OTT 3: अरमान-कृतिका पर भड़की राखी सावंत, कहा- जब पायल बीमार थी तब उसकी सौतन उसके पति के साथ…

Bigg Boss OTT 3: अरमान-कृतिका पर भड़की राखी सावंत, कहा- जब पायल बीमार थी तब उसकी सौतन उसके पति के साथ…

Bigg Boss OTT 3: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ को लेकर इस वक्त काफी हाईप बना हुआ है। ये शो 21 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया गया है। शो को लेकर लगातार नई अपडेट्स सामने आ रही है। अनिल कपूर के इस शो में इस बार अलग-अलग फील्ड के लोगों ने एंट्री की है, जिसमें देश के नामी पत्रकार से लेकर, स्टार्स, यूट्यूबर और रैपर तक शामिल हैं। लेकिन सबसे ज्यादा अगर किसी कंटेस्टेंट की चर्चा हो रही है तो वो हैं दो पत्नियों के साथ शो में एंट्री करने वाले अरमान मलिक। जब से अरमान शो में अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका के साथ आए हैं उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है। वहीं, पायल भी अपने पति की दूसरी शादी के दर्द को छुपा नहीं पा रही हैं। ऐसे में राखी सावंत ने पायल का सपोर्ट किया है और अरमान और कृतिका पर जमकर गुस्सा निकाला।

राखी ने पायल को किया सपोर्ट

राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में राखी पायल मलिक को सपोर्ट करने की बात कर रही हैं। वीडियो में राखी में कहती हैं, ‘बिग बॉस का ये सीजन मुझे सबसे ज्यादा अच्छा लगा। आप सब कहेंगे कि सब मना कर रहे हैं, लेकिन आप ऐसा क्यों बोल रही हैं। क्योंकि वो इसलिए कि हम एक लड़की को न्याय दिला सके, जो कि उसका पति अरमान मलिक। नाम है अरमान लेकिन वो दूसरों के अरमानों को मार दिया खुद को अरमान पूरे करने लिए।’

राखी ने निकाली अरमान-कृतिका पर भड़ास

रखी ने आगे कहा, ‘तो इससे बड़ा क्या हो सकता है कि उस लड़की को बिग बॉस में न्याय मिला न कि संसार में मिला। तो हम सभी देशवासी मिलकर उस लड़की को न्याय दिलाएंगे। उसकी बेस्ट फ्रेंड पायल जो अब उसकी सौतन है। मैंने उसका एक वीडियो देखा था, जिसमें पायल बता रही थी कि जब वो बीमार थी तब अरमान और कृतिका इतने प्यार में पागल थे कि उसका ख्याल नहीं रखते थे। तो हम सबको मिलकर पायल को जिताना है क्योंकि न्याय ऊपर वाला सबके हाथों में होता है।’

बिग बॉस से बाहर आते अरमान को लेकर बोले नीरज गोयत, कहा- समाज के लिए गलत मैसेज…

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top