राखी ने पायल को किया सपोर्ट
राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में राखी पायल मलिक को सपोर्ट करने की बात कर रही हैं। वीडियो में राखी में कहती हैं, ‘बिग बॉस का ये सीजन मुझे सबसे ज्यादा अच्छा लगा। आप सब कहेंगे कि सब मना कर रहे हैं, लेकिन आप ऐसा क्यों बोल रही हैं। क्योंकि वो इसलिए कि हम एक लड़की को न्याय दिला सके, जो कि उसका पति अरमान मलिक। नाम है अरमान लेकिन वो दूसरों के अरमानों को मार दिया खुद को अरमान पूरे करने लिए।’
राखी ने निकाली अरमान-कृतिका पर भड़ास
रखी ने आगे कहा, ‘तो इससे बड़ा क्या हो सकता है कि उस लड़की को बिग बॉस में न्याय मिला न कि संसार में मिला। तो हम सभी देशवासी मिलकर उस लड़की को न्याय दिलाएंगे। उसकी बेस्ट फ्रेंड पायल जो अब उसकी सौतन है। मैंने उसका एक वीडियो देखा था, जिसमें पायल बता रही थी कि जब वो बीमार थी तब अरमान और कृतिका इतने प्यार में पागल थे कि उसका ख्याल नहीं रखते थे। तो हम सबको मिलकर पायल को जिताना है क्योंकि न्याय ऊपर वाला सबके हाथों में होता है।’
बिग बॉस से बाहर आते अरमान को लेकर बोले नीरज गोयत, कहा- समाज के लिए गलत मैसेज…