Shatrughan Sinha Admitted In Hospital: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में अपनी बेटी सोनाक्षी सिन्हा की शादी जहीर इकबाल संग की है। वहीं, शादी के बाद अब शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हाल ही में खबर आई थी कि शत्रुघ्न अपने रूटीन चेकअप के लिए मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हुए हैं, लेकिन अब इसके पीछे कोई और ही वजह सामने आ रही है। शत्रुघ्न के बेटे लव ने बताया है कि उन्हें वायरल फीवर की वजह से एडमिट कराया गया है।
बेटे लव ने दी पिता शत्रुघ्न सिन्हा का हेल्थ अपडेट
शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में बताया है कि शादी के दौरान से ही पापा को पिछले कुछ दिनों से वायरल बुखार है। बुखार की वजह से ही उन्हें काफी कमजोरी आ गई है। इसलिए हम लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने का फैसला किया ताकि डॉक्टर उनकी जांच कर सकें और उन्हें सही ट्रीटमेंट दे सकें।