ऋतिक -सबा के साथ बॉन्ड पर बोलीं
इसके साथ ही पश्मीना रोशन ने ग्रुप रियल डील के बारे में भी बात की और बताया कि इसमें ऋतिक, सबा आजाद और परिवार के अन्य चचेरे भाई-बहन शामिल हैं। बॉलीवुड हंगामा के साथ इंटरव्यू में पश्मीना ने कहा कि जब भी पूरी फैमिली किसी ट्रिप पर जाती है तो ग्रुप का हर मेंबर साथ ही रहता है और सोता है। सभी लोग हॉल में ही गद्दा डाल लेते हैं और एक-दूसरे से सीक्रेट्स शेयर करते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि ऋतिक अपने सीक्रेट्स उनके लिए छिपाकर रखते हैं।
ऋतिक करते हैं सपोर्ट
बता दें कि ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी पश्मीना की डेब्यू फिल्म को लेकर काफी एक्टिव रहे और मूवी को जमकर प्रमोट किया। उन्होंने फिल्म के ट्रेलर, गाने को सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया था। फिल्म के म्यूजिक की तारीफ करते हुए ऋतिक रोशन ने उसे सुपरहिट बताया था और अपनी डेब्यू फिल्म के गाने कहो न प्यार है से तुलना कर दी थी।
ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस समय वह वॉर-2 की शूटिंग में बिजी हैं, जिसे अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में कायरा अडवाणी और जूनियर एनटीआर भी हैं। फिल्म 14 अगस्त, 2025 को रिलीज होगी। वहीं, आखिरी बार वे फाइटर मूवी में दिखाई दिए थे। उनके अलावा, इसमें दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी थे।