11 साल का इंतजार खत्म…भारत फिर बना T20 विश्व कप चैंपियन…लगाया ICC ट्रॉफी जीतने का ‘SIXER’

11 साल का इंतजार खत्म…भारत फिर बना T20 विश्व कप चैंपियन…लगाया ICC ट्रॉफी जीतने का ‘SIXER’

ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सूखा शनिवार को समाप्त हो गया। भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया है। खिताबी मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया 11 साल से चला आ रहा आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सूखा समाप्त किया और 2007 के बाद पहली बार टी20 विश्व कप जीता। पिछले 17 साल में भारत ने चार बड़े आईसीसी टूर्नामेंट जीते हैं, जबकि आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सिक्सर भी टीम इंडिया ने पूरा कर लिया है। इसके साथ-साथ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का सपना भी पूरा हो गया। 

विराट कोहली ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीता था, लेकिन करियर के आखिरी पड़ाव पर उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। वे भारतीय टीम के साथ वनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुके थे, लेकिन टी20 विश्व कप की ट्रॉफी उनसे दूर थी, लेकिन अब वह भी उनके हाथों में है। इसके अलावा रोहित शर्मा के लिए भी ये विश्व कप की ट्रॉफी किसी सपने से कम नहीं थी, क्योंकि वे कई सालों तक इस ट्रॉफी के लिए एक खिलाड़ी के तौर पर लड़े और फिर कप्तान के तौर पर भी उन्होंने इसके लिए काफी जद्दोजहद की और आखिर में ट्रॉफी हाथ में आ ही गई। 

रोहित शर्मा की इस गलती के चलते हाथ से फिसलते-फिसलते बचा टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, बुमराह हार्दिक और सूर्या ने मिलकर बचाया

भारतीय टीम सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन गई है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 10 बार अलग-अलग आईसीसी ट्रॉफी (वनडे विश्व कप 6, टी20 विश्व कप 1, चैंपियंस ट्रॉफी 2 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 1) जीती हैं, जबकि टीम इंडिया ने छठी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की है। भारत ने दो वनडे विश्व कप, दो चैंपियंस ट्रॉफी और दो टी20 वर्ल्ड कप जीते हैं। लिस्ट में तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज है, जिसने आईसीसी के पांच खिताब जीते हैं, जिनमें दो वनडे विश्व, दो टी20 विश्व कप और एक चैंपियंस ट्रॉफी शामिल है। 

आपको बता दें, टीम इंडिया ने साल 1983 में पहली बार आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा किया था, जब कपिल देव की कप्तानी में भारत ने वनडे विश्व कप जीता था। टीम इंडिया को दूसरे आईसीसी टाइटल के लिए करीब 20 साल इंतजार करना पड़ा। साल 2002 में टीम इंडिया संयुक्त रूप से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता बनी थी। वहीं, 2007 में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था। इसके चार साल बाद भारत 2011 में वनडे विश्व कप का चैंपियन बना और दो साल बाद 2013 में टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती। अब 2024 में फिर टी20 विश्व कप जीता है।

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top