सुष्मिता के सिंगल स्टेटस वाले बयान पर बोले एक्स बॉयफ्रेंड:  हम 6 साल से दोस्त हैं, आगे भी यह रिश्ता रहेगा; 2021 में दोनों हुए थे अलग

सुष्मिता के सिंगल स्टेटस वाले बयान पर बोले एक्स बॉयफ्रेंड: हम 6 साल से दोस्त हैं, आगे भी यह रिश्ता रहेगा; 2021 में दोनों हुए थे अलग

28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हाल ही में सुष्मिता सेन ने बयान दिया था कि वे पिछले 3 साल से सिंगल हैं और किसी को डेट नहीं कर रही हैं। अब उनके इस बयान पर एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल का रिएक्शन आया है। उन्होंने कहा है कि वे और सुष्मिता 6 साल से साथ में हैं और इसमें कुछ नया भी नहीं है।

रोहमन ने यह भी कहा कि वे दोनों हमेशा से दोस्त हैं और आगे भी रहेंगे। उनका कहना है कि वे सुष्मिता के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं, जो सबको दिखता भी है।

सुष्मिता ने कहा था- मैं पिछले 3 साल से सिंगल हूं

कुछ दिन पहले सुष्मिता, रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में बतौर गेस्ट पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने कहा था- आज मेरी लाइफ में कोई नहीं है। मैं पिछले 3 साल से सिंगल हूं। फिलहाल मुझे किसी में कोई दिलचस्पी भी नहीं है। ये ब्रेक जरूरी था क्योंकि इससे पहले मैं लगभग 5 साल तक रिलेशनशिप में थी।

2021 में हुआ था सुष्मिता और रोहमन का ब्रेकअप

बताते चलें कि सुष्मिता और रोहमन लंबे वक्त तक रिलेशनशिप में थे। इसके बाद 2021 में इनका ब्रेकअप हो गया था। हालांकि ब्रेकअप के बाद भी दोनों को अक्सर एक साथ कई जगहों पर स्पॉट किया जाता है।

रोहमन के अलावा सुष्मिता का नाम ललित मोदी, विक्रम भट्‌ट, रणदीप हुड्‌डा, वसीम अकरम, संजय नारंग, बंटी सजदेह से जोड़ा जा चुका है।

आखिरी बार वेब सीरीज आर्या 3 में नजर आई थीं एक्ट्रेस

सुष्मिता के वर्क फ्रंट की बात करें, तो उन्हें आखिरी बार वेब सीरीज आर्या 3 में देखा गया था। राम माधवानी के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज में इला अरुण, विकास कुमार और सिकंदर खेर जैसे एक्टर्स भी सीरीज का हिस्सा थे।

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top