- कॉपी लिंक
किसी भी रेलवे स्टेशन पर जाएं तो कुछ लोग सिर पर बैग रखे सरपट दौड़ते नजर आ जाएंगे। चेकिंग काउंटर पर लाइन में आगे जाने के लिए लड़ते या फिर समय से ट्रेन तक पहुंचने के लिए कुली को एक्ट्रा पैसे देते भी मिल जाएंगे।
इतनी कवायद के बाद भी उनकी ट्रेन छूट ही जाती है। लेकिन क्यों? क्या ट्रेन समय से पहले आकर चली गई या लोगों को ट्रेन की सही टाइमिंग मालूम नहीं थी।
अपने देश में ट्रेन समय पर आ जाए, यही गनीमत है। समय से पहले पहुंचने और निकल जाने का तो सवाल ही नहीं उठता। दूसरी ओर, टिकट पर ट्रेन की टाइमिंग भी साफ-साफ अक्षरों में लिखी होती है। तमाम ऐसे ऐप हैं, जो ट्रेन का रियल टाइम लोकेशन बताते हैं।
बावजूद इसके लोगों की ट्रेन छूट जाती है। दरअसल, ट्रेन किसी की नहीं छूटती। वे खुद लेट होकर पीछे छूट जाते हैं। ट्रेन आगे निकल जाती है।
मुनीर नियाजी का वो एक प्रसिद्ध शेर है- ‘हमेशा देर कर देता हूं मैं।’ वो लिखते हैं,
“ज़रूरी बात कहनी हो
कोई वादा निभाना हो
उसे आवाज़ देनी हो
उसे वापस बुलाना हो
हमेशा देर कर देता हूं मैं।”
कुछ ऐसा ही हाल जिंदगी में लोगों का होता है। किसी से मिलने जाना हो या दफ्तर में जरूरी मीटिंग हो, सुबह वक्त पर उठना हो या रात में समय पर सोना, कुछ लोग हमेशा देर कर ही देते हैं। उन्हें अंग्रेजी में कहा जाता है- ‘लेट कमर्स।’
आज रिलेशनशिप कॉलम में देर होने की मनोवैज्ञानिक वजह और इससे बाहर निकलने के तरीके की बात करेंगे।
किस्मत नहीं, खराब मैनेजमेंट से होती है देरी
सबसे पहले यह समझ लेना जरूरी है कि लेट होना खराब किस्मत की बात नहीं। हमेशा लेट होने की आदत खराब मैनेजमेंट या जीवनशैली की ओर इशारा करती है।
आमतौर पर यह भी देखा जाता है कि लेट होना लोगों के स्वभाव का हिस्सा बन जाता है। यानी एक ही शख्स ट्रेन पकड़ने में, दफ्तर जाने में, उठने या सोने में हर जगह देर कर देता है।
यह एक तरह की मनोवैज्ञानिक समस्या बन जाती है। एक समय बाद यही लेटलतीफी जिंदगी का हिस्सा बन जाती है। फिर लोग चाहकर भी कहीं टाइम से नहीं पहुंच पाते। इससे फर्क नहीं पड़ता कि उन्हें 10 बजे बुलाया गया है या 12 बजे, उनको देर हो ही जाती है।
लेटलतीफी का एक कारण ADHD बीमारी
जो इंसान लगातार लेट होने को आदत बना लेता है, काम को टालता है और वक्त पर काम पूरा नहीं कर पाता है तो उसे ADHD की शिकायत हो सकती है।
अटेंशन-डेफिसिट/हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर (ADHD) खराब एकाग्रता या अति सक्रियता या आवेगपूर्ण बर्ताव है, जो कामकाज या विकास में बाधक बनता है।
यदि किसी को ADHD है तो उसे किसी जगह समय पर पहुंचने के लिए थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि सामान्य ADHD लक्षण, जैसे अव्यवस्था, असावधानी और समय की धारणा के साथ कठिनाइयां यानी टाइम ब्लाइंडनेस, ये सभी उसकी देरी का कारण बन सकते हैं।
लेकिन लोगों में समय की पाबंदी की समस्या का एकमात्र कारण ADHD नहीं है। इसकी दूसरी वजहें भी हो सकती हैं।
जिंदगी में टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी
जिंदगी में टाइम मैनेजमेंट का बहुत बड़ा रोल है। इसे हम उस वक्त तो नहीं समझ पाते, जब हम लेट पर लेट हो रहे होते हैं और इसे आदत बना लेते हैं। लेकिन बाद में इसकी कीमत समझ आती है।
डॉ. गाबोर माते अपनी किताब ‘स्कैटर्ड माइंड’ से में लिखते हैं कि देर होना असल में समय की कमी नहीं बल्कि गलत मैनेजमेंट का नतीजा है। अगर कोई हमेशा देर करता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि उसकी घड़ी तेज भाग रही है। असल समस्या उस शख्स के दिमाग में है, जिसमें देर करने, काम को टालने की आदत घर कर गई है।
डायना डेलंजर अपनी किताब ‘नेवर बी लेट अगेन’ में लेटलतीफी दूर करने के लिए ये उपाय बताती हैं-
- टाइमर सेट करें- यह आपके लिए सबसे मददगार साबित हो सकता है। अगर आप चीजें भूलते हैं या उसे करने में लेट हो जाते हैं तो आप टाइमर सेट कर सकते हैं। आपको कब तैयार होना शुरू करना है, इसके लिए एक टाइमर सेट करने पर विचार कर सकते हैं।
- रोज का टाइम-टेबल बना लें- एक नियमित दिनचर्या तय करने से आपकी कई समस्याएं हल हो जाएंगी। टाइम-टेबल सेट करने से आप यह ट्रैक कर पाएंगे कि आपको रोजाना के काम में कितना समय लगता है।
- व्यवस्थित जीवनशैली- यदि आप हमेशा देर से आते हैं क्योंकि आपको अपना सामान समय से नहीं मिल पाता है तो व्यवस्थित होने से आपको बहुत मदद मिलेगी। एक ऐसा क्षेत्र निर्धारित करने पर विचार करें, जहां आप अपनी चाबियां, बटुआ, जूते और फोन रख सकें।
- समय से पहले निकलें- यह पता लगाने का प्रयास करें कि कहीं पहुंचने में कितना समय लगेगा और यदि आप ट्रैफिक में फंस जाते हैं तो इसके लिए 5-10 मिनट एक्ट्रा लेकर चलें।
- नोटबुक या डायरी का उपयोग करें- कब कौन सा काम करना है और इसमें कितना वक्त लगने वाला है, इसके सही मैनेजमेंट के लिए नोटबुक या डायरी मददगार साबित हो सकती है। नोटबुक या डायरी देर होने की वजह को स्पष्ट कर सकती है।
- एक रात पहले ही तैयार हो जाएं- अगर आपको सुबह जल्दी निकलना है तो जितना संभव हो सके एक रात पहले तैयारी कर लें। अपने कपड़े तय कर लें, उन्हें इस्तरी कर लें और आसानी से बनने वाला नाश्ता पहले ही तैयार रखें।