मुजफ्फरनगर में कांवड़ खंडित होने पर कांवड़ियों ने जमकर बवाल किया। कार ड्राइवर को होटल में घुसकर पीटा। होटल में तोड़फोड़ की। पुलिस कर्मियों को धक्का देकर गिरा दिया। कुर्सी फेंककर मारी। कांवड़िए इतने गुस्से में थे कि पुलिसवालों के सामने भी ड्राइवर को दौड
पूरा मामला रविवार देर रात दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे का है। यहां बढेडी चौराहे पर लक्ष्मी फूड प्लाजा के सामने कांवड़ियों ने स्विफ्ट कार को रुकवा लिया। कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे थे। कांवड़ियों ने कार ड्राइवर पर कांवड़ खंडित करने का आरोप लगाया। ड्राइवर को कार से खींच लिया और मारपीट करने लगे।
ड्राइवर ने होटल में घुसकर जान बचाने की कोशिश की। मगर कांवड़ियों ने उसे होटल में भी घेरकर मारपीट करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बचाने का कोशिश की, लेकिन कांवड़िए पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की। होटल कर्मी बचाने आए तो उसने भी मारपीट की।
मारपीट की 3 तस्वीरें..
पुलिस कर्मियों ने कांवड़ियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने पुलिसवालों पर हमला कर दिया।
पुलिसकर्मी कांवड़ियों को समझा रहे, लेकिन कांवड़िए उनकी एक नहीं सुनी।
कांवड़िए कार की छत पर चढ़ गए और कार को बुरी तरह से तोड़ डाला।
पुलिसवालों को गिराया, कुर्सियां फेंकी
गुस्साए कांवड़ियों ने होटल के अंदर कुर्सियां तोड़ीं। वह ड्राइवर को लात-घूसों से पीटते रहे। बाहर खड़े कुछ लोग इसका वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने उसे बचाने की हिम्मत नहीं की। वारदात के बारे में पता चलते ही पुलिसकर्मी आए। कांवड़िए उनसे भी उलझ गए। धक्का देकर गिरा दिया और मारपीट करने लगे। पुलिसकर्मियों पर कुर्सी फेंककर हमला किया।
गुस्साए कांवड़िए कार पर चढ़ गए और गाड़ी को बुरी तरह से तोड़ डाला। पुलिस ने किसी तरह से घायल चालक को कांवडियों से बचाकर थाने भिजवाया। थोड़ी देर में CO सदर राजू कुमार मौके पर पहुंच गए। कांवडियों को समझाकर शांत किया। क्षतिग्रस्त कार को क्रेन से थाने भिजवाया।
मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद है।
गाड़ी से टच हो गई थी कांवड़
CO राजू राव ने बताया- कांवड़ से गाड़ी टच हो गई थी। कांवड़ खंडित नहीं हुई, कांवड़ियों को समझा बुझाकर शांत कर आगे भेजा गया। पुलिस ने CCTV को कब्जे में लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
होटल संचालक प्रदीप ने बताया- गाड़ी कांवड़ को टच कर गई थी। इसके बाद कांवड़ियों ने मारपीट की। एक युवक घायल है। उसे अस्पताल भेजा गया है।
गुस्साए कांवड़ियों ने कार को पुरी तरह से तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
ये भी पढ़ें..
यूपी पुलिस का आदेश-कांवड़ मार्ग पर अपना नाम लिखें दुकानदार:मकसद- कांवड़ियों को दुकानदार का धर्म पता चल सके
उत्तर प्रदेश में 22 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा पर प्रशासन विवादों में घिरता दिख रहा है। मुजफ्फरनगर पुलिस ने 3 दिन पहले (15 जुलाई को) जारी एक आदेश में कहा था कि कांवड़ रास्ते की दुकानों में मालिक अपना नाम लिखवाएं, ताकि कांवड़ियों में कंफ्यूजन न हो। पढ़ें पूरी खबर…