पब्लिक को सरप्राइज देने थिएटर पहुंचे विक्की काैशल:  फैंस ने गाया ‘तौबा-तौबा’ गाना, बोले- बारिश के बावजूद हाउसफुल शो देने के लिए थैंक्स

पब्लिक को सरप्राइज देने थिएटर पहुंचे विक्की काैशल: फैंस ने गाया ‘तौबा-तौबा’ गाना, बोले- बारिश के बावजूद हाउसफुल शो देने के लिए थैंक्स

9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क स्टारर ‘बैड न्यूज’ 19 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हाे चुकी है। इसी बीच मुंबई के एक थिएटर में फिल्म के शो के दौरान पहुंचकर एक्टर विक्की कौशल ने पब्लिक को सरप्राइज किया। वीडियो में ऑडियंस ने विक्की के साथ फिल्म का गाना ‘हुस्न तेरा तौबा तौबा’ भी गाया।

इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए विक्की ने पब्लिक को फिल्म का सपोर्ट करने के लिए थैंक्स भी कहा।

वीडियो में विक्की पब्लिक के साथ गाना गाते नजर आए।

वीडियो में विक्की पब्लिक के साथ गाना गाते नजर आए।

वीडियो शेयर कर लिखा- ‘प्यार आपका तौबा तौबा’
विक्की ने कैप्शन में लिखा, ‘शहर भारी बारिश के चलते अलर्ट पर है पर इसके बावजूद भी आप लोगों ने हमें हाउसफुल शोज दिए हैं। फिल्म ‘बैड न्यूज’ की टीम का वीकेंड खुशियों से भरने के लिए आपका शुक्रगुजार हूं। उम्मीद है हमने भी आपको खुशी दी होगी। प्यार आपका सच में तौबा तौबा है। लव यू ऑल।’

वीडियो में विक्की और ऑडियंस के साथ तौबा तौबा गाना गाते भी नजर आए। उन्होंने वहां मौजूद सभी को हाथ जोड़कर थैंक्स कहा और कुछ लोगों के साथ फोटोज भी कैप्चर करवाए।

विक्की ने वीडियो के साथ यह कैप्शन शेयर किया।

विक्की ने वीडियो के साथ यह कैप्शन शेयर किया।

विक्की की सबसे बड़ी ओपनर बनी ‘बैड न्यूज’
फिल्म बैड न्यूज ने तीन दिनों में 28.14 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म ने पहले दिन 8.62 और दूसरे दिन 10.55 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।

फर्स्ट डे 8.62 करोड़ का कलेक्शन करके यह विक्की के करियर की बिगेस्ट ओपनर फिल्म बन गई है। इससे पहले 2019 में रिलीज हुई ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने पहले दिन 8.20 करोड़ रुपए कमाए थे।

रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘बैड न्यूज’ में विक्की के अलावा एमी विर्क, तृप्ति डिमरी और शीबा चड्ढा जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं। इसके आनंद तिवारी ने डायरेक्ट किया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top