नेहा धूपिया बोलीं- ’22 साल से स्ट्रगल कर रही हूं’:  कहा- ‘याद नहीं आखिरी हिंदी फिल्म कब ऑफर हुई थी, लोग तारीफ करते हैं मगर काम नहीं देते’

नेहा धूपिया बोलीं- ’22 साल से स्ट्रगल कर रही हूं’: कहा- ‘याद नहीं आखिरी हिंदी फिल्म कब ऑफर हुई थी, लोग तारीफ करते हैं मगर काम नहीं देते’

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया का कहना है कि वो फिल्म इंडस्ट्री में 22 साल से हैं लेकिन अभी तक उनका स्ट्रगल खत्म नहीं हुआ है। नेहा ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें याद नहीं आखिरी बार उन्हें कब कोई हिंदी फिल्म ऑफर हुई थी। नेहा ने ये भी माना कि वो उन एक्ट्रेसेस में नहीं गिनी जाती हैं जिनके होने से किसी फिल्म का बॉक्स-ऑफिस गणित बदल जाए या फिल्म खूब कमाई कर जाए।

बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में नेहा बोलीं, ‘मैं 22 साल से अच्छी फिल्म में काम करने के लिए स्ट्रगल कर रही हूं। लोग मेरी फिल्में देखकर तारीफ करते हैं लेकिन काम नहीं देते। लोग मुझसे आकर कहते हैं कि तुमने उस फिल्म में अच्छा काम किया था, हमें उस फिल्म में तुम्हारी एक्टिंग पसंद आई। ये सुनकर मेरे मन में ख्याल आता है कि फिर ये मुझे काम क्यों नहीं देते।’

नेहा हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'बैड न्यूज' में नजर आई हैं।

नेहा हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘बैड न्यूज’ में नजर आई हैं।

‘याद नहीं कब हिंदी फिल्म का ऑफर मिला’

नेहा ने बॉलीवुड फिल्मों में काम मिलने के बारे में कहा, ‘मुझे याद नहीं कि आखिरी बार किसी हिंदी फिल्म में काम का ऑफर कब मिला था। मुझे लगता है कि इंडस्ट्री काफी मुश्किल वक्त से गुजर रही है। अगर मुझे काम के लिए सबके दरवाजे खटखटाने पड़ें तो इसमें कुछ गलत नहीं है क्योंकि ऐसा करके आप कुछ गलत नहीं कर रहे हैं। जो लोग काम देते हैं दरअसल वो भी स्ट्रगल कर रहे हैं।’

कोरोना के दौरान मिला था ‘बैड न्यूज’ का ऑफर

नेहा ने बताया कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘बैड न्यूज’ के लिए उन्हें कोरोना लॉकडाउन के दौरान ऑफर मिला था। नेहा बोलीं, मैं खुश थी कि मेरा फोन बजा क्योंकि किसी फिल्म के ऑफर के लिए ज्यादातर मेरा फोन रिंग नहीं करता है। हां, हाल ही में मैं मुझे साउथ से दो फिल्मों के ऑफर मिले हैं जिसके लिए उन्होंने मुझसे तीन महीने मांगे हैं।

फिल्म 'कयामत' में नेहा धूपिया अजय देवगन के साथ नजर आई थीं।

फिल्म ‘कयामत’ में नेहा धूपिया अजय देवगन के साथ नजर आई थीं।

2003 में किया था डेब्यू

43 साल की नेहा के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने 2003 में आई फिल्म ‘कयामत’ से डेब्यू किया था। इसके बाद वो ‘एक चालीस की लास्ट लोकल’, ‘सिंह इज किंग’, ‘कयामत’, ‘जूली’, ‘शीशा’ और ‘फंस गए रे ओबामा’ जैसी फिल्मों में दिखाई दी हैं।

पिछले कुछ समय में नेहा को फिल्मों में देखा गया है लेकिन उन्हें छोटे-मोटे रोल ही ऑफर होते हैं। फिल्मों में आने से पहले वो मॉडलिंग कर चुकी हैं। 2002 में उन्होंने मिस यूनिवर्स पेजेंट के लिए इंडिया को रिप्रजेंट किया था लेकिन टाइटल नहीं जीत सकी थीं।

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top