- कॉपी लिंक
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की पर्सनल लाइफ हमेशा सुर्खियों में रहती है। हाल ही में उन्हें अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ स्पॉट किया गया जिसके बाद दोनों के दोबारा डेट करने की खबरों ने जोर पकड़ लिया। अब इन खबरों पर सुष्मिता ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से वो सिंगल हैं और किसी को भी डेट नहीं कर रही हैं।
सुष्मिता बोलीं, ‘मेरी जिंदगी में कोई मर्द नहीं है’
सुष्मिता ने ये बात रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में कही। उन्होंने बताया कि उनकी जिंदगी में फिलहाल कोई भी मर्द नहीं है। सुष्मिता बोलीं, ‘पिछले दो साल से मैं सिंगल हूं या कहा जाए तो 2021 से मैं किसी भी रिलेशनशिप में नहीं हूं। मेरी जिंदगी में कई बेहतरीन लोग हैं जो कि मेरे दोस्त हैं।’
![रोहमन के साथ सुष्मिता।](https://i0.wp.com/images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/07/20/full20215_1721486284.jpg?resize=770%2C1069&ssl=1)
रोहमन के साथ सुष्मिता।
रिया ने सुष्मिता से पूछा कि क्या वो इन दिनों किसी में इंट्रेस्टेड हैं तो उन्होंने कहा, ‘मैं मौजूदा समय में किसी में इंट्रेस्टेड नहीं हूं। कभी-कभी ब्रेक लेना अच्छा होता है क्योंकि मैं पिछली बार पांच साल तक रिलेशनशिप में थी जो कि लंबा वक्त है।’
2021 में हुआ था सुष्मिता का ब्रेकअप
सुष्मिता और रोहमन का 2021 में ब्रेकअप हो गया था। ब्रेकअप के बाद भी दोनों अच्छे दोस्त हैं और रिश्ता खत्म होने के बावजूद इनके बीच कोई कड़वाहट नहीं है। अक्सर इन्हें साथ स्पॉट किया जाता है। रोहमन सुष्मिता से 16 साल छोटे हैं।
कई लोगों के साथ जुड़ चुका है सुष्मिता का नाम
सुष्मिता सेन का नाम अब तक कई लोगों के साथ जुड़ चुका है। रोहमन के अलावा उनका नाम ललित मोदी, विक्रम भट्ट, रणदीप हुड्डा, वसीम अकरम, संजय नारंग, बंटी सजदेह से जोड़ा गया था।
1994 में मिस यूनिवर्स, 1996 में बॉलीवुड डेब्यू
सुष्मिता सेन 1994 में मिस यूनिवर्स बनी थीं। उन्होंने 1996 में फिल्म ‘दस्तक’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। उन्होंने ‘बीवी नंबर 1’, ‘डू नॉट डिस्टर्ब’, ‘मैं हूं ना’, ‘मैंने प्यार क्यों किया’, ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ और ‘नो प्रॉब्लम’ जैसी फिल्मों में काम किया है।
सुष्मिता को आखिरी बार वेब सीरीज आर्या-3 में देखा गया है। सुष्मिता दो बेटियों अलीशा और रेनी की सिंगल मॉम हैं।