ऋतिक से इस बात पर नाराज हैं सिंघम एक्टर
बॉलीवुड बबल को दिए एक खास इंटरव्यू में गोविंद नामदेव ने बताया कि वो ऋतिक रोशन के फैन हुआ करते थे, लेकिन जब उन्होंने ऋतिक को पान मसाला का एड करते देखा तो वो शॉक रह गए थे। उन्होंने कहा, ये एक्टर्स की जिम्मेदारी होती है कि वो नई जनरेशन को सही रास्ता दिखाएं।मैं ऋतिक रोशन को बहुत पसंद करता था, मुझे ये कहना चाहिए, मैं क्यों ये नहीं बोलूं? लेकिन वो भी गुटखा का विज्ञापन कर रहे हैं और साथ ही वो लोगों को गैंबलिंग के लिए आकर्षित करने वाले एप्स के विज्ञापन कर रहे हैं। मैं उन्हें बहुत पसंद करता था, लेकिन जब मैनें उन्हें ये सब करते देखा, तो मैं ऐसा हो गया था कि कर क्या रहे हैं ये? आप नए लोगों और युवाओं को जुआ खेलना सिखा रहे हैं।”
ऋतिक को लेकर क्या बोले गोविंद नामदेव?
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जब कोई एक्टर विज्ञापन करता है, तो वो उसकी तारीफ कर रहा होते हैं ना? उसे प्रमोट कर रहा होते हैं ना? ये लोगों को प्रेरित करता है कि आप ऐसा करते हैं। आप उन्हें जुआ खेलना सिखा रहे हैं, तम्बाकू खाना सिखा रहे हैं। क्या एक एक्टर को इसके प्रति जिम्मेदार नहीं होना चाहिए कि वो लोगों को भटकाए नहीं?
ऋतिक रोशन सिग्नेचर इलायची के लिए दिलबाग का विज्ञापन करते हैं। सिंघम एक्टर ने कहा कि एक्टर्स को ऐसे विज्ञापन नहीं करने चाहिए क्योंकि लोग उनसे प्रेरित होते हैं, उन्हें कॉपी करते हैं, उन्हें मानते हैं।
20 साल पहले करा था पान-मसाले का विज्ञापन
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी ऐसे प्रोडक्ट्स का विज्ञापन किया है तो उन्होंने कहा कि हां, मुझे ऑफर किया गया था और मैं आजतक उसके लिए बुरा महसूस करता हूं। उन्होंने बताया कि 20 साल पहले उन्होंने गोवा पान मसाला का विज्ञापन किया था। उन्होंने कहा कि उस वक्त मुझमें इस बात को लेकर जागरुकता नहीं थी कि एक एक्टर की क्या जिम्मेदारी होती है।