इन वॉटरप्रूफ फोन के साथ लें मॉनसून का पूरा मजा, मिलेगा 200MP तक का कैमरा, दाम भी बजट में

इन वॉटरप्रूफ फोन के साथ लें मॉनसून का पूरा मजा, मिलेगा 200MP तक का कैमरा, दाम भी बजट में

बारिश के मौसम में फोन पानी से भीग जाए, तो बड़ी परेशानी हो जाती है। आमतौर पर भीगे हुए फोन में कोई न कोई दिक्कत आ ही जाती है। ऐसे में अगर आपके पास वॉटर रेसिस्टेंट फोन हो, तो आप मानसून की बारिश का पूरा मजा ले सकते हैं। साथ ही अगर आप नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए IP68 और IP69 रेटिंग वाले वॉटर रेसिस्टेंट फोन इस मौसम में बेस्ट रहेंगे। हम ऐसा नहीं कह रहे कि ये फोन केवल बरसात के मौसम के लिए ही बेस्ट हैं। 

दरअसल, हम जिन डिवाइसेज के बारे में आपको बता रहे हैं, उनमें आपको तगड़ा डिस्प्ले, 200 मेगापिक्सल तक का शानदार कैमरा सेटअप और प्रोसेसर भी देखने को मिलेगा। तो चलिए जानते हैं मार्केट में मौजूद कुछ बेस्ट अंडरवॉटर प्रोटेक्शन वाले स्मार्टफोन्स के बारे में।

रेडमी नोट 13 प्रो+
रेडमी का यह फोन IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है। फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 अल्ट्रा चिपसेट दिया गया है। फोन में कंपनी 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन का रियर पैनल वीगन लेदर डिजाइन वाला है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं, जिनमे 200 मेगापिक्सल का मेन लेंस शामिल है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन की बेस वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है।

ओप्पो F27 प्रो+
27,999 रुपये का यह फोन IP69 वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ आने वाला भारत का पहला स्मार्टफोन है। 8जीबी रैम और 256जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में कंपनी डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर दे रही है। फोन में दिया गया फुल एचडी+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले 6.7 इंच का है। इसका मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 8 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर कर रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है।

ऐंड्रॉयड फोन में मिलेगी रॉकेट जैसी इंटरनेट स्पीड, बड़े काम की हैं ये ट्रिक

मोटोरोला एज 50 प्रो
फोन के 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। यह फोन IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है। इस फोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। यह पैंटोन वैलिडेटेड डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं।

₹6999 में मिल रहे मोटोरोला और रेडमी के फोन, तगड़ा कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर भी

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 13 मेगापिक्सल और एक 10 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। मोटोरोला का यह फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है। फोन में दी गई बैटरी 4500mAh की है, जो 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top