एक ऐसी ही भ्रामक तस्वीर हम लेकर आए हैं. ये ऑप्टिकल एल्यूज़न अच्छे-अच्छों का दिमाग घुमा दे रहा है. तस्वीर में आपको एक स्पेस शिप ढूंढ निकालनी है, लेकिन ये निगाह में आती ही नहीं है. इस पहेली के साथ कोई टाइम लिमिट नहीं दी जा रही है, आप भी ट्राई ज़रूर कीजिए.
तस्वीर में कहां दिख रही है स्पेसशिप?
इस तस्वीर को रेडिट पर r/mildlyinfuriating नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. आपके तस्वीर में कुछ ब्राइट कलर्स को मिलाकर एक एल्यूज़न सा बनाया गया है. तस्वीर के इसी पैटर्न में एक स्पेस शिप छिपी हुई है, जिसे आप तब ही देख पाएंगे, जब आप तस्वीर पर ज़रा गौर फरमाएंगे. इस काम के लिए कोई वक्त नहीं दिया गया है क्योंकि ये काफी ज्यादा घुमाऊ है.
I have never been able to see something in these things in the 39 years I have lived
byu/Imaginary_Election56 inmildlyinfuriating